लुधियाना। फतेहगढ़ साहिब में विश्वस्तरीय फार्मा पार्क का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में यह 133 एकड़ जगह में बनाया जाएगा। इस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसमें पचास से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फार्मा कंपनियां अपनी इकाइयां स्थापित करेंगी। यह जानकारी पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन (PSIEC) के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित जारंगल दी। वह धनांसू स्थित हाईटेक साइकिल वैली के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि साइकिल वैली प्रोजेक्ट भी अपने निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा। फार्मा पार्क में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ कॉमन एफ्ल्युएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) बनाया जाएगा। पर्यावरण क्लीयरेंस को लेकर काम शुरू किया गया है। दो माह में इसे पूरा करके संबंधित अथॉरिटी के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। दिसंबर तक पार्क में पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाया जाएगा। फरवरी 2021 से वहां प्लॉट्स की अलॉटमेंट शुरू कर दी जाएगी। जारंगल ने कहा कि इस पार्क में फार्मा इकाइयां स्थापित कर चीन पर निर्भरता को कम किया जाएगा।
साइकिल वैली की साइट पर जारंगल ने हीरो साइकिल्स लिमिटेड के वाइस चेयरमैन एसके राय एवं माहिरों की टीम से मंथन किया। हाईटेक साइकिल वैली को विश्व स्तरीय बनाने के प्रयासों की समीक्षा की। साथ ही दावा किया कि इस साल के अंत तक पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करा दिया जाएगा। कंपनी के अधिकारियों ने वैली के निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों को एमडी के समक्ष रखा और उनके तुरंत समाधान का आग्रह किया। PSIEC के एमडी ने भी उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि साइकिल वैली प्रोजेक्ट को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। कफ्र्यू एवं लॉकडाउन के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में कुछ देर हुई है, लेकिन इसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। प्रोजेक्ट को तय वक्त में पूरा करने के लिए सभी एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं।
धनांसू में 380 एकड़ जमीन में साइकिल वैली का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से सौ एकड़ जमीन पहले ही हीरो साइकिल्स लिमिटेड को अलॉट की जा चुकी है। कंपनी ने जमीन पर बाउंड्री वॉल भी लगा ली है। साइट ऑफिस भी तैयार है। प्लॉट में कंपनी का निर्माण कार्य जारी है। कंपनी ने 13 अप्रैल 2022 तक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन यहां उत्पादन इससे पहले ही शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट में सिर्फ हीरो साइकिल्स की ओर से ही तीन से पांच हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। साइकिल वैली में निर्विघ्न बिजली आपूर्ति मुहैया कराने के लिए पीएसपीसीएल चार सौ केवीए का सब स्टेशन स्थापित कर रहा है। वैली में बकाया 250 एकड़ जमीन में विकास के लिए पक्की सड़कें, स्ट्रॉम ड्रेनेज, सीवरेज सिस्टम, इलेक्ट्रिकल ट्रेंच, पानी की आपूर्ति करने का काम जोरों पर है। यह काम 31 अगस्त 2021 तक पूरा किया जाना है। प्रोजेक्ट तक पहुंचने वाली पक्की सड़क एवं बुड्ढा नाला पर बनने वाले पुल का निर्माण भी जारी है, यह 31 दिसंबर 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। जल्द ही पचास एकड़ गैर विकसित जमीन की ई-नीलामी करने की भी योजना है। हीरो साइकिल्स के वाइस चेयरमैन एसके राय ने कहा कि इस क्षेत्र को पूरी तरह से औद्योगिक क्षेत्र में विकसित किया जाए, इसके लिए लंबी अवधि की कारगर योजना की जरूरत है। यहां विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाए।