धार (मप्र)। स्वास्थ्य, राजस्व विभाग व पुलिस के संयुक्त दल ने सिंघाना में एक क्लीनिक पर छापा मारकर बिना डिग्री के इलाज करते फर्जी डॉक्टर को पकड़ा। क्लीनिक पर टीम को भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां भी मिली। टीम ने क्लीनिक को सील कर पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। इस दौरान कई अन्य फर्जी डाक्टर क्लीनिक छोड़ कर भाग निकले। जानकारी अनुसार फर्जी डॉक्टर विकास पाटीदार के क्लीनिक पर सीएमएचओ डॉ. एसके सरल एवं मनावर एसडीएम एसएन दर्रो, डीएचओ डॉ. एके पटेल, मनावर बीएमओ डॉ. जीएस चौहान तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ दबिश दी। पाटीदार के यहां से भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां जब्त की। पाटीदार दो मंजिला मकान में क्लीनिक संचालित कर रहा था। जबकि इनके पास एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में चिकित्सा व्यवसाय करने की कोई डिग्री नहीं है। इनके क्लीनिक पर मरीजों को स्लाइन की बोतल भी से लगाई जा रही थी। पाटीदार के क्लीनिक पर कार्रवाई देख अन्य फर्जी डॉक्टर अपने क्लीनिक बंद कर चले गए। पाटीदार के खिलाफ मनावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।