पंचकूला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेक्टर-4 गुग्गा माड़ी के नजदीक दबिश देकर एक फर्जी डॉक्टर को दबोचा है। यह मरीजों को दवा की पुडिय़ा बेचता था। विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। इस मौके पर पुलिस भी टीम के साथ रही। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि सेक्टर-4 की गुग्गा माड़ी के नजदीक एक फर्जी डॉक्टर मान सिंह लडक़ा पैदा होने की पुडिय़ा लोगों को बेच रहा है। हेल्थ विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। जब टीम ने आरोपी की तलाशी ली तो उसने पब्लिक को भडक़ा दिया। इस पर आरोपी मानसिंह के पास जो लोग दवाई लेने आए थे, उन्होंने डॉक्टरों की टीम को घेर लिया। पुलिस फोर्स ने आकर यहां से लोगों को भगाया। पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ. परविंदर ने ड्रग कंट्रोल ऑफिसर प्रवीन कुमार और सेक्टर-चार डिस्पेंसरी की डॉ. रोहिनी के साथ मिलकर रेड डाली थी। इसमें उनके साथ कंप्यूटर आपरेटर सुनील कुमार भी थे। रेड में पकड़ गए डॉक्टर ने अपना नाम मान सिंह बताया, जिसका वह कोई प्रूफ नहीं दिखा सका। नोडल ऑफिसर डॉ. परविंदर ने बताया कि उन्हें यहां गलत तरीके से दवाइयां देने और लडक़ा पैदा होने की गारंटी देने वाले फर्जी डॉक्टर के बारे में पता चला था। सेक्टर-चार की गुग्गा माड़ी मंदिर में रेड की गई तो मान सिंह नाम के व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।