झारखंड में सीबीआई ने एक ऐसे फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो, 14 राज्यों में मेडिकल काउंसिल और एफएमजी की परीक्षा में फेल हो गया था, लेकिन इसके बावजूद व क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस कर रहा था।
इसकी भनक लगते ही सीबीआई ने छापेमारी करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी अनुसार डॉ मुकेश कुमार ने रूस से 2012 -15 बैच में मेडिकल की पढ़ाई की थी।
भारत लौटने के बाद उसने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा ली जाने वाली एफएमजी की परीक्षा में फेल हो गए थे। परीक्षा पास करने के लिए उन्होंने कई राज्य में प्रयास किया, लेकिन वह हर बार फेल होते रहे।
वहीं 2015 में बिहार मेडिकल काउंसिल में फर्जी योग्यता प्रमाण पत्र जमाकर। उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया और प्राइवेट प्रैक्टिस करने लगे। जैसे ही सीबीआई को इस बारे में जानकारी मिली। उसने आरोपी को रंगे हाथों प्रैक्टिस करते हुए गिरफ्तार कर लिया।