दौसा ग्रामीण। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से महज दो किमी दूर दौसा भांडारेज सड़क मार्ग पर संचालित नीम-हकीमों की दुकान पर जांच करने फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर बनकर पहुंचे युवक के हावभाव देखकर झोलाछापों एवं ग्रामीणों ने घेर लिया तथा सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भांडारेज पर भिजवाई। अस्पताल में किसी चिकित्सक के भी नहीं मिलने के कारण जांच करने पहुंचा फर्जी ड्रग्स इंस्पेक्टर मौका देखकर भाग निकला। इसके भांडारेज मोड़ पर संचालित दो झोलाछाप चिकित्सक एक-दूसरे की शिकायत करने व मोबाइल पर मैसेज डाले जाने की बात को लेकर आपस में उलझ गए। चिकित्सकों के बीच हो रही कहासुनी को देखकर मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने दोनों चिकित्सकों को समझाकर मामला शांत कराया। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि एक और मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए टीमों का गठन कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाए जाने के दावे कर रहा है। वहीं, दूसरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भांडारेज से महज दो किमी दूर सड़क मार्ग पर संचालित झोलाछापों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भांडारेज के प्रभारी जितेन्द्र शर्मा का कहना है कि मंैने अभी चार्ज संभाला है किसी भी सूरत में बिना डिग्रीधारक को फैक्ट्स नहीं करने दी जावेगी शिकायत मिली है झोलाछापों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।