औरैया (उ.प्र.)। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने फार्मासिस्टों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही इन समस्याओं को हल कराने के लिए जल्द विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय मं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फार्मासिस्टों की विभिन्न समस्याओं के प्रस्ताव पारित किए गए। इन समस्याओं को हल कराने के लिए एसोसिएशन विभागीय अधिकारियों से मिलकर हल कराने का प्रयास करेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से चीफ फार्मासिस्ट राजेश मिश्रा, सतपाल क टियार, सत्य प्रकाश, अर्पित कुमार, रजनीश कुमार, नीरज त्रिपाठी, अजय कटियार, जयवीर सिंह आदि फार्मासिस्ट मौजूद रहे। बैठक में फार्मासिस्टों की जिन समस्याओं के प्रस्ताव पारित हुए, उनमें सीएची दिबियापुर में तैनात राज कुमार गुप्ता का हाउस रेंट दो बच्चों का भत्ता भुगतान लंबित होना, सीएचसी दिबियापुर में तील से बोनस का भुगतान नहीं किया गया है जबकि प्रतिवर्ष आयकर का भुगतान कराया जा रहा है, फार्मासिस्टों के बकाया बोनस व एरियर का जल्द भुगतान कराया जाए, फार्मासिस्टों की सर्विस बुक व जीपीएफ पूर्ण कराई जाए, नई तैनाती वाले फार्मासिस्टों को एनपीएस की व्यवस्था शुरू कराई जाए, महीने की पांच तारीख को वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, पोस्टमार्टम हाउस में तैनात फार्मासिस्टों का प्रशिक्षण कराया जाए, पोस्टमार्टम हाउस में एसी, कूलर व जेनरेटर की व्यवस्था कराई जाए, दवा स्टोरों में एसी की व्यवस्था ुनिश्चित कराई जाए। जिससे दवा की गुणवत्ता सही रह सके, 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के फार्मासिस्ट अजय कुमार का दो साल सेवा पूरी होने पर ग्रेड पे संशोधित किया जाए के अलावा सीएमएसडी स्टोर से दवा ले जाने वाले फार्मासिस्टों को वाहन उपलब्ध कराया जाना शामिल है।