हिसार (हरियाणा)। फार्मासिस्टों ने सरकार से 4600 ग्रेड पे देने की मांग की है। इस संबंध में एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा की जिला हिसार की बैठक सिविल अस्पताल में हुई। बैठक में सभी फार्मासिस्टों ने एक स्वर में लंबित मांगों को पूरा करने की आवाज उठाईं। राज्य प्रधान विनोद दलाल ने मांगों से संबंधित रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया और सरकार के रवैये से अवगत करवाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का हमारी मांगों के प्रति सकारात्मक रवैया है, लेकिन अधिकारी वर्ग टालमटोल कर रहा है। इससे पूरे राज्य के फार्मासिस्ट वर्ग में रोष है। उन्होंने मांग की है कि फार्मासिस्ट वर्ग की 4600 ग्रेड पे, पदनाम बदलने, पदोन्नति चैनल बनाने, डिप्टी डायरेक्टर का पद भरने व नए पद सृजित करने आदि लंबित मांगें सरकार शीघ्र पूरी करे। सभी फार्मासिस्टों ने मांग की कि प्रदेश की विभिन्न जेलों में अपने स्तर पर जेल विभाग फार्मासिस्ट नियुक्ति करे। वहां प्रतिनियुक्ति से विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का कार्य प्रभावित होता है।