अंबाला। एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा के सभी जिलों के प्रतिनिधि राज्य प्रधान विनोद दलाल की अगुवाई में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से अम्बाला निवास पर मिले और फार्मासिस्ट वर्ग की मुख्य मांग 4600/ ग्रेड पे के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने फार्मासिस्ट वर्ग का हक जताते हुए पुरजोर मांग की। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांग पर सहमति जताई। यह जानकारी देते हुए प्रेस सचिव नवनीत स्यान ने बताया कि इस संबंध में राज्य कार्यकारिणी व सभी जिला प्रधान की बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि फार्मासिस्ट अपने सम्मान को वापस पाने के लिए 13 अगस्त से 17 अगस्त तक रोजाना काली पट्टी बांध कर एक घंटा गेट मीटिंग कर रोष जताएंगे। इस दौरान अगर फार्मासिस्ट वर्ग की मांग पर सरकार विचार नहीं करती है तो 18 अगस्त को पूरे प्रदेश के फार्मासिस्ट करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और अपना हक पाने के लिए किसी भी हद तक जायेंगे। इस मौके पर राज्य महासचिव ईश्वर सिंह ने सभी को एकजुट होकर अपनी मांग पुरजोर तरीके से उठाने का आह्वान किया। कोषाध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने इसे आन-बान-शान की लड़ाई बताते हुए इसे विडंबना ही बताया कि सबसे ज्यादा काम का बोझ ढोने वाले फार्मासिस्ट वर्ग की सरकार अनदेखी कर रही है। इस मौके पर सभी जिलों से आए प्रतिनिधियों ने एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी के फैसले पर सहमति जताई। बैठक में अम्बाला जिले के जिला प्रतिनिधियों परविंदर सिंह,महेश कुमार, रविंद्र, सुमन, नवनीत स्यान, रोहित धवन, प्रियंका, सीमा कालरा, रमा के अलावा भिवानी से अनिल झांवरी, विजेंद्र श्योराण, एम के चौहान, जिला कैंथल से कुलदीप चीमा, बलजीत सिंह, राजेश, जिला हिसार से नरेंद्र कुमार, रामनिवास, ईश्वर सिंह, नीरू भाटिया, रमेश, जिला फतेहाबाद से सतीश कुमार, जींद से मनीराम, पवन, महा सिंह, कुलदीप, वरुण, रोहतक से प्रमोद नांदल, अरविन्द हुड्डा, रविंद्र शर्मा, रेवाड़ी से अनिल कुमार, जितेन्द्र, पानीपत से सुरिंदर सिंह, राकेश, पंचकूला से देवेंद्र, शशिकांत, सोनीपत से राज गोपाल, अनिल, सिरसा से राम किशन कम्बोज, प्रदीप गर्ग, योगेश खन्ना, करनाल से राजीव कुमार, रोहित कौशिक, कुरुक्षेत्र से राजेश, सुमित सिंगला यमुनानगर से सुदेश, फतेहाबाद से सतीश उपस्थित थे ।