नई दिल्ली। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (ष्ठस्स्स्क्च), दिल्ली ने गु्रप-सी के कुल 1650 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है। आवेदन का मोड ऑनलाइन रखा गया है। वहीं एप्लिकेशन अप्लाई करने की लास्ट डेट 13 अगस्त, 2018 है। ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीाम में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी। अलग—अलग पदों के लिए वेतनमान अलग—अलग निर्धारित किया गया है। स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना आवश्यक है।

साथ ही शॉर्टहैंड में उसकी स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट एवं इंग्लिश टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड या शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। फार्मासिस्ट के लिए बी. फार्मेसी या साइंस विषय से 12वीं एवं फार्मेसी में कम से कम डिप्लोमा होना आवश्यक है। वहीं, नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में ‘ए’ ग्रेड सर्टिफिकेट होनी चाहिए। डेंटल हायजीनिस्ट के लिए मैट्रिकुलेशन एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल हायजीनिस्ट में सर्टिफिकेट होना चाहिए।  आवेदन शुल्क की राशि 100 रुपए निर्धारित की गई है। (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन वन टियर एग्जामिनेशन स्कीम एवं स्किल टेस्ट जो भी लागू हो के आधार पर किया जाएगा।