रायपुर। फार्मासिस्ट बनने के इन्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। संचालनालय, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी के तहत फार्मासिस्ट ग्रेड-3 के पदों पर रायपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर में कुल 163 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। व्यापमं से इसके लिए 4 नवंबर को भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।