धर्मगढ़ (ओडिशा)। फार्मासिस्ट द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के चलते एक महिला की मौत हो जाने का समाचार है। यह घटना कालाहांडी जिले के खलियाकानी गांव में हुई। मृतक की पहचान नुआपाड़ा जिले के सिनापाली पुलिस सीमा के अंतर्गत धिंगियामुंडा गांव के बीनादेई माझी के रूप में की गई है।
यह है मामला
जानकारी अनुसार पात्रा मेडिकल के एक फार्मासिस्ट ने बीनादेई माझी को एक इंजेक्शन लगाया। इसके बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने हंगामा खउ़ा कर दिया। उनका आरोप था कि महिला की मौत गलत इंजेक्शन दिए जाने के कारण हुई है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग की।
फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया
परिजन शव को मेडिकल के सामने रखकर धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में आरोपी फार्मासिस्ट को गोलामुंडा थाने में हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक महिला के परिजन धरने पर बैठे थे।