इंदौर (मप्र)। महिला फार्मासिस्ट ने कलेक्टोरेट की जनसुनवाई में एक कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। अपने पति डॉ. सुनील यादव के साथ पहुंची फार्मासिस्ट स्वाति यादव ने बताया कि ड्रग लाइसेंस के लिए जब उसने फूड विभाग में आवेदन किया तो पता चला कि उसके नाम से स्कीम 94 में बॉम्बे अस्पताल के पास एनआईसीटी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने ड्रग लाइसेंस ले रखा है। महिला का कहना था कि इस कंपनी में तीन साल पहले मैंने नौकरी के लिए आवेदन किया था। उस समय कंपनी ने जॉब तो नहीं दी, लेकिन दस्तावेज यह कहते हुए रख लिए थे कि इसे रहने दीजिए, जब नौकरी होगी तो आपको बुला लेंगे। अब पता चला कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेज बनाकर मेरे नाम पर ड्रग लाइसेंस ले लिया है। महिला और डॉक्टर ने संबंधित कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है, वहीं कंपनी के सुरेश बैस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में अपनी सहमति दी थी, इसलिए यह किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा, अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े व पवन जैन सहित अन्य थे।