अम्बाला सिटी। एसोसिएशन ऑफ गवर्नमेंट फार्मासिस्ट हरियाणा 3 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेगी। प्रदर्शन में प्रदेशभर से फार्मासिस्ट पहुंचेंगे। इस संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें एसोसिएशन पदाधिकारियों ने वेतन विसंगतियों, प्रमोशन चैनल, खाली पद भरने एवं नए पद सृजन करने बारे, कच्चे फार्मासिस्ट्स को समान वेतन और पक्के करने संबंधित और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिए जाने वाले विभिन्न भत्तों की तरह वर्दी भत्ता, रिस्क अलाउंस, सर्विस रूल मांगों को लेकर मंथन किया। इस मौके पर अम्बाला फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रधान परमिंद्र ने बताया कि हर सरकारी कर्मचारी को उचित सम्मान देना सरकार की जिम्मेवारी बनती है। इस अवसर पर जिला सीनियर एडवाइजर महेश, सचिव रोहित धवन, प्रियंका, संजीव, राजेश, सीमा, गीता, रविंद्र, कैलाश रानी, जितेंद्र, अवनीत, रेनू, राज रॉनी, कुलविंदर कौर व सुमन सहित अन्य मौजूद रहे।