वाराणसी। उत्तरप्रदेश फार्मासिस्ट फांउडेशन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता ने प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों के साथ दिल्ली में ऑल इंडिया फार्मेसी काउंसिल सचिव अर्चना मुद्गिल को ज्ञापन सौंपा। सचिव को सौंपे गए ज्ञापन में फांउडेशन ने मांग की कि केरल की तर्ज पर यूपी में भी बिना फार्मासिस्ट के दवा का वितरण न किया जाए। इसके लिए संगठन ने प्रधान सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग), आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को आदेश जारी करने की मांग की। साथ ही यूपी के फार्मेसी कॉलेजों में घर बैठे डिग्री देने की समस्या को दूर करने के लिए कॉलेजों में बॉयोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने और फार्मेसी करने की उम्र सीमा 30 वर्ष करने के साथ कॉलेजो का सरप्राइज विजिट करने और जांच में मानक विहीन कॉलेज मिलने पर मान्यता समाप्त करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, जिला महामंत्री धर्म सिंह, शशीभूषण सिंह, सतीश तिवारी, जैद ऐनुद्दीन, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।