अजमेर (राजस्थान)। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच व दवा योजना में संविदा पर लगे फार्मासिस्ट 24 फरवरी को विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में लगे फार्मासिस्टों व ऑपरेटरों ने बताया कि उन्हें आठ सालों में वेतन में नाम मात्र की बढ़ोतरी मिली है। वे इसी आस में काम कर रहे हैं कि सरकार उन्हें कभी तो नियमित करेगी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिले के सरकारी अस्पतालों के प्रभारी अब संविदा पर लगे फार्मासिस्टों व ऑपरेटर को ठेके पर यानी प्लेसमेंट एजेंसी से जोडऩे जा रहे हैं। एक मार्च से इन सभी को प्लेसमेंट एजेंसी से जोडऩे की तैयारी भी हो गई है। इसी को लेकर प्रदेश स्तर पर विरोध की रणनीति तैयार की जा रही है। इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को गत 17 फरवरी को ज्ञापन दे चुके हैं। सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो 24 को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।