नोएडा। देश की उभरती अर्थव्यवस्था और फार्मा इंडस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े बदलाव की संभावनाएं बन रही हैं। यह कहना है हिमाचल प्रदेश के फेडरेशन ऑफ इंडिया इकाई के उप प्रधान व प्रसिद्ध फार्मा उद्योग क्योरटेक ग्रुप के एमडी सुमित सिंगला का। वे भारत की तेजी से उभर रही अर्थव्यवस्था में फार्मा उद्योग के महत्वपूर्ण रोल पर आधारित नोएडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में बोल रहे थे। इंफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय एक्सपो में 15 देशों की 1000 कंपनियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर एमडी सुमित सिंगला ने देश- विदेश से एक्सपो में हिस्सा लेने पहुंची विश्व प्रसिद्ध कंपनियों के सीईओ व उच्चाधिकारियों से मंत्रणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जो कच्चे माल व अन्य समस्याओं के कारण भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा, उससे उबरने के लिए यह अंतरराष्ट्रीय एक्सपो बेहतर साबित हुआ है।
इस एक्सपो में देश की प्रमुख फार्मा संगठनों जिनमें सीआईपीआई, आईडीएमए, एएसपीए, आईपीए, आईपीईसी व केडीपीएमए ने हिस्सा लिया। इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में बीबीएन की इनोवा कैप टेक, थेयूओन फार्मास्यूटिकल, मोरपिन लेबोरेटरी, आसपर फ़ॉर्मूलेशन्स, आर ईएसएस फोइल्स, माया फार्मास्युटिकल्स के अतिरिक्त एमी लिफेस्किनेसेस, आतम फार्मास्युटिकल्स, डेल ट्रेड इंटरनेशनल आदि कई कंपनियां शामिल रहीं।