पंचकूला। वाणिज्य मंत्रालय के तहत दवाओं के एक्सपोर्ट व्यापारियों का एक सेमिनार पंचकूला के एक नामी रेस्तरां में सम्पन्न हुआ। इसमें सुभराव व निपुण के व्याख्यान ने हॉल में बैठे एक्सपोर्ट क्वालिटी के दवा निर्माताओं व औषधि प्रशासनिक अधिकारियों को धैर्यपूर्वक सुनने पर विवश कर दिया। औषधि प्रशासनिक अधिकारियों मनमोहन तनेजा (सहायक, राज्य औषधि नियंत्रक हरियाणा), नरेन्द्र आहूजा औषधि नियंत्रक हरियाणा, प्रदीप मट्टू (औषधि नियंत्रक, पंजाब) के द्वारा उच्च गुणवत्ता की औषधि निर्माण में और अधिक चौकन्ने हो कार्य करने व आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार एक्टिव फार्मा इंडस्ट्री सफलता की बुलंदियां छू सकती हैं। सेमिनार में मौजूद करीब 140 सदस्यों ने जहां स्वयं को और सक्षम महसूस किया, वहीं इस सेमिनार के आयोजन में हरियाणा के ‘बेस्ट इंटेलिजेंट ऑफिसर’ के अवॉर्ड से सम्मानित हुए सहायक राज्य औषधि नियंत्रक हरियाणा ललित गोयल के प्रयासों की जमकर सराहना की।