गोरखपुर। सीआईटीयू से संबंध संगठन यूपीएसआरए गोरखपुर की इकाई सब यूनिट काउंसिल कमेटी का कन्वेंशन दुर्गाबाड़ी प्रांगण में आयोजित किया गया। कन्वेंशन की अध्यक्षता यूपीएसआरए के अध्यक्ष एसके डे ने किया। कन्वेंशन का उद्घाटन कर यूपी एमएसआरए के प्रदेश सचिव कौशलेंद्र पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों को समाप्त कर संहिता में बदलकर के मैनेजमेंट को शोषणकारी नीतियों को लागू करने के लिए खुला छूट दे रही है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि फार्मा कंपनियों में काउंसिल के माध्यम से ट्रेड यूनियन अधिकार को हासिल करना ही होगा। मैनेजमेंट द्वारा यूनियन की गतिविधियों में रुकावट पैदा करना, सामूहिक समझौता कमेटी के द्वारा वेतनमान, दैनिक भत्तों का समय समय पर पुनरीक्षण करना और विक्टिमाइजेशन को ट्रेड यूनियन की लड़ाई के साथ जोड़कर विस्तार से रखा है। सचिव अखिलेश उपाध्याय ने संचालन करते हुए कहा कि यह लड़ाई मैनेजमेंट के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ है।