पथरोल, देवघर (झारखंड)। मुंबई की प्रसिद्ध दवा कंपनी एलकेम लेबोरेटरी लिमिटेड के जांच दल व मधुपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर कॉलेज रोड स्थित उमा डिजिटल स्टूडियो से कंपनी का नकली रैपर बरामद किया है। इसका मूल्य 20 हजार रुपए बताया गया है। पुलिस स्टूडियो संचालक सुनील राजहंस को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्टूडियो से एक कम्प्यूटर, एक लैपटाप, ङ्क्षप्रटर, माउस भी जब्त किया गया है। कंपनी के कानूनी सलाहकार धीरज रावत ने बताया कि गुप्त सूचना पर कंपनी पूर्व से ही मधुपुर में नजर रखी थी। टीम में प्रदीप झा, रवि पांडेय व गोपाल झा के साथ मधुपुर पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई। घटनास्थल से नकली रैपर बनाते संचालक को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग होने पर कंपनी को दस लाख का नुकसान उठाना पड़ता। उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि यहां नकली रैपर मिलने से यह साबित होता है कि आसपास एलकेम की नकली दवा बनाई जाती है।