रोहतक। फार्मा कंपनी के पैसे पर विदेश की सैर करने के मामले में पूर्व निदेशक डॉ. नित्यानंद के बाद अब पीजीआई के अन्य डॉक्टरों की विदेश यात्रा भी जांच के घेरे में आ गई है। अब पीजीआई के सभी डॉक्टरों को पिछले 6 साल की विदेश यात्राओं का रिकॉर्ड प्रदेश सरकार को सौंपना होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हेल्थ विवि प्रशासन को पत्र भेजा है। पीजीआई निदेशक डॉ. रोहताश यादव ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर 30 अक्टूबर तक रिकॉर्ड मांगा है। पीजीआई के पूर्व निदेशक डॉ. नित्यानंद को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने निलंबित करने के आदेश जारी किए थे। फिर मंत्री मनीष ग्रोवर की सिफारिश पर विज ने बहाल किया था।