लुधियाना। ड्रग विभाग ने काकोवाल रोड स्थित एक फार्मा कंपनी पर रेड कर नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद दवाइयों की कीमत 24 लाख से अधिक बताई गई है। जोनल ड्रग लाइसेसिंग अथॉरिटी दिनेश गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि काकोवाल रोड स्थित गगनदीप कॉलोनी की गली नंबर तीन में स्थित लेवोटिक फार्मा नामक कंपनी बिना रिकार्ड के दवाओं की खरीद व बिक्री कर रही है।

उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर रुपिंदर कौर, रूपप्रीत कौर, संदीप कौशिक व एसटीएफ के एक सदस्य के साथ छापामारी की। यहां छापामारी के दौरान अलग-अलग ब्रांड की ट्रामाडोल और एटिडॉलम की 3 लाख 73 हजार 340 टेबलेट बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत 24 लाख 13 हजार 620 रुपये बनती है। जब फार्मा कंपनी संचालक से बरामद हुई दवाओं के सेल व परचेज के रिकार्ड दिखाने के लिए कहा गया तो वह प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिसके बाद तमाम दवाओं को सीज कर दिया गया। इसके अलावा कंपनी के गोदाम से तीन दवाओं के सैंपल भी लिए गए हैं, जिसे जांच के लिए लैब में भेजा गया है। दिनेश गुप्ता के अनुसार पूछताछ में फिलहाल यही मालूम चला है कि उक्त फार्मा कंपनी का संचालक उत्तराखंड व हिमाचल से दवा मंगवाता था।