विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश )। स्थानीय फार्मा कंपनी से जहरीली गैस का रिसाव होने से तीन लोगों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। वहीं, गैस रिसाव के कारण 20 की हालत गंभीर बताई जा रही हैै। जानकारी अनुसार विशाखापट्टनम की एक फार्मा कंपनी में जहरीली गैस के लीकेज हो गई। हालत नियंत्रण से बाहर होने पर स्थानीय प्रशासन और नेवी ने फैक्ट्री के आस-पास के गांवों को पूरी तरह से खाली करा दिया है।
बताया गया है कि आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। जहरीली गैस के रिसाव की वजह से फैक्ट्री के 3 किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं। फिलहाल, पांच गांवों को खाली करा दिया गया है। सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें ज्यादातर बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। जबकि सरकारी अस्पताल में करीब 170 लोगों को भर्ती कराया गया है। इसके अलावा कई लोगों को गोपालपुरम के प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। 1500-2000 बेड की व्यवस्था कर ली गई है। अभी तक गैस के लीक होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मौके पर विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी वी विनय चंद पहुंच गए हैं और वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जिलाधिकारी वी विनय चंद का कहना है कि 2 घंटे के अंदर हालत को नियंत्रण में कर लिया गया। कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लगाई गई हैं और गांवों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।