अहमदाबाद। घरेलू फार्मा सेक्टर ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें गुजरात का योगदान सबसे ज्यादा है। अगले हफ्ते अंतरिम बजट आने वाला है। ऐसे में गुजरात की फार्मा इंडस्ट्री को वित्त मंत्री से काफी उम्मीदे हैं। वित्त मंत्री से फार्मा सेक्टर की मांग है कि दवाओं पर जीएसटी कम किया जाए, फार्मा में निवेश पर सब्सिडी मिले, फार्मा कंपनियों के शोध और विकास के लिए आसानी से लोन मिलना चहिए। इंडस्ट्री की वित्त वर्ष को जनवरी से दिसंबर किए जाने की भी मांग है।
फार्मा सेक्टर की बजट से उम्मीदें हैं कि क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी फिर से शुरू होगी। बता दें कि पहले 1 करोड़ निवेश पर 15 फीसदी क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी मिलती थी। फार्मा कारोबारियों की मांग है कि 5-10 करोड़ के निवेश पर क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी दी जाए। दवाएं सस्ती करने के लिए जीएसटी दर में कमी की जाए। दवाओं पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जाए।