नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक फार्मेसी कर्मचारी से कैंसर रोगियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले 2.24 लाख रुपए कीमत के इंजेक्शन लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार खुद को सुधीर दीक्षित के रूप में पेश कर खान ने फार्मेसी को इंजेक्शन के लिए ऑर्डर दिया। खान ने कैंसर रोगियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 2,24,000 रुपये के छह इंजेक्शनों का ऑर्डर दिया था। उसने तब फार्मेसी कर्मचारी मोहम्मद अनस से लालकिले के पास ये इंजेक्शन उपलब्ध कराने को कहा। कर्मचारी जब दवा देने पहुंचा, तब उससे इंजेक्शन लूट लिए गए। पुलि ने शिकायत मिलने पर इंजेक्शन खरीदने के बहाने लूट को अंजाम देने के आरोप में अमन शर्मा (26), विकास स्वामी (30) और साकिब खान (28) को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के इंजेक्शन खरीदने के लिए प्रभु झा (32) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।