जालंधर। पंजाब स्टेट फार्मेसी कौंसिल के चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं। उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरने के साथ ही वोट बैंक मजबूती के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अवतार ङ्क्षसह ने विरसा विहार में यूनाइटेड फार्मासिस्ट अलाइंस सोसायटी की ओर से आयोजित बैठक में शिरकत की। प्रधान हरिंदर कमल की अगुवाई में आयोजित बैठक में उन्होंने फार्मासिस्टों को नीतियों की पालना करने व मरीजों से बेहतर संबंध बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सोसाइटी सदस्यों को फार्मासिस्टों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए बेहतर कौंसिल के गठन की बात कही। उन्होंने सदस्यों से अपने लिए वोट भी मांगे। इस मौके पर राकेश गुप्ता, योगेश महाजन, गोपाल कृष्ण चुघ, मीनाक्षी, हरविन्दर ङ्क्षसह, कमल कांत, नवीन दत्ता तथा पंकज कुमार के अलावा सोसायटी के अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे।