यमुनानगर। फार्मेसी से प्रतिबंधित टेबलेट का जखीरा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने की। टीम ने गांव कामी माजरा स्थित फार्मेसी पर रेड कर प्रतिबंधित लाख 35 हजार टेबलेट बरामद की हैं। आरोपी संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह है मामला

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम में तैनात एएसआई मोहन ने बताया कि वह देर शाम गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि कामी माजरा स्थित फार्मेसी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाई की टेबलेट रखी हुई हैं।

सूचना मिलते ही उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर फॉर्मेसी की जांच की। टीम को मौके से प्रतिबंधित दवाई की एक लाख 35 हजार टेबलेट बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत सभी टेबलेट को कब्जे में ले लिया। आरोपी फार्मेसी संचालक दिनेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच कर रहे एएसआई मोहन ने बताया कि आरोपी फार्मेसी संचालक दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी है।