बहादुरगढ़। अपने ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यशैली से तंग फूड एंड सप्लाई विभाग में तैनात इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कार्यालय में जहर खाकर सुसाइड कर लिया। राकेश के चालक ने जब उसे कार्यालय में अचेत अवस्था में देखा तो वह तुरंत उसे अस्पताल ले गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
राकेश ने जहर खाने से पहले अपनी आत्महत्या के कारण को बताते हुए एक लिखित सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें राकेश ने अपने ही विभाग के जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर रणसिंह व शरद कुमार व विभाग के रिटायर हो चुके इंस्पेक्टर महाबीर पर मानसिक प्रताडऩा, अभद्र व्यवहार व मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले मामला दर्ज कर लिया है। सुसाइड नोट में डीएफएससी अशोक शर्मा पर मेडिकल अवकाश रद्द करने, कार्यभार से हटाने व निलंबित करके प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। सब इंस्पेक्टर रणसिंह पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने व एसई शरद कुमार व रिटायर्ड अधिकारी महाबीर पर गैस सिलेंडर घोटाले में आरटीआई लगने से नाराज होने पर धमकी देने को आरोप लगाया है। जहर खाने से पहले राकेश ने सुसाइड नोट को अपने परिजनों के मोबाइल पर भी वाट्सएप किया था। सूचना मिलने पर अस्पताल में पहुंची लाइन पार थाना पुलिस ने परिजनों से मिली जानकारी व सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।