बांग्लादेश की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में मंगलवार को प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसेडिल की लगभग 2,000 बोतलें जब्त की गईं। इस दौरान पुलिस ने इस कारोबार में सम्मलित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसेडिल जब्त

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भीमपुर थाना क्षेत्र के नतुनपारा में दो वाहनों को रोका और कफ सिरप की बोतलें जब्त कर लीं, जबकि उनमें बैठे लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोग नादिया के करीमपुर के रहने वाले हैं, जो भारत-बांग्लादेश सीमा के करीब है।

ये भी पढ़ें- नशीली दवाई बेचने के आरोप में एक मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

फेंसेडिल में कोडीन होता है, जो एक मादक दवा है जो लंबे समय तक बड़ी मात्रा में उपयोग करने पर लत का कारण बनती है। कफ सिरप का उपयोग बांग्लादेश में शराब के विकल्प के रूप में नशे के रूप में किया जाता है।