बद्दी (सोलन)। बंद फार्मा कंपनी से चोरी करते तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात जुड़ी कलां में बंद फार्मा कंपनी की है। पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह है मामला
जानकारी अनुसार जुडी कलां में एक नोयल फार्मा कंपनी है। यह कंपनी पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है। यहां से पुलिस को चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थीं। मौके पर गई पुलिस ने तीन लोगों को चोरी करते हुए पकड़ा। यह तीनों लोग यूपी के सुरेश पाल, राजस्थान का सुनील व बिहार का विक्की एक ट्रैक्टर में कंपनी से सामान भर रहे थे। पुलिस ने ट्रैक्टर को सीज करने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों लोग कई दिनों से इस बंद कंपनी से चोरी कर सामान को बेच रहे थे।
उधर, डीएसपी खजाना राम ने बताया कि बद्दी पुलिस ने बंद कंपनी से चोरी करते हुए तीन लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार किया है और सामान से भरा हुआ ट्रैक्टर भी कब्जे में लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।