इंदौर। पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से सात मेडिकल संचालकों को गिरफ्तार किया है। इन पर कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन और बगैर प्रमाणीकरण के दवा बेचने का आरोप है। कार्रवाई के पूर्व पुलिस ने सभी को नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी। एसपी महेशचंद जैन के मुताबिक, दवाई खरीदने के बहाने लोग लॉकडाउन में घूमते रहते थे। पुलिस द्वारा रोकने पर डॉक्टर का पर्चा या मेडिकल स्टोर से खरीदी दवा बताकर निकल जाते थे। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर ने धारा 144 के तहत आदेश जारी कर सभी मेडिकल संचालकों को निर्देश दिए कि जब भी वे दवाई बेचे पर्चे को प्रमाणित करें। डॉक्टर के पर्चे पर सील लगाएं और दवा विक्रय की दिनांक व समय का उल्लेख करें। आदेशों का पालन करने के लिए पुलिस ने सभी मेडिकल संचालकों को नोटिस जारी कर चेता दिया था। लेकिन फिर भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। पुलिस ने रवींद्र सिंह (प्रकाश मेडिकल), मोमीन (साईं मेडिकल), सुधीर (अंबिका मेडिकल), इब्राहिम (आजाद मेडिकल), सुरेंद्र (एरोड्रम), मोहम्मद शादाब (एमएस मेडिकल) व नितिन विश्वकर्मा (सांवरिया मेडिकल) को गिरफ्तार कर लिया।