नवादा (बिहार)। बगैर लाइसेंस दवा दुकान चलाने के आरोप में नगर थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें दो लोगों को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया गया है। राज्य औषधि नियंत्रक के आदेश पर राज्य स्तरीय टीम दवा दुकानों में छापेमारी करने पहुंची थी। टीम प्रभारी औरंगाबाद के सहायक औषधि नियंत्रक उत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में भागलपुर के औषधि निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा, रोहतास के नारायण चौधरी, औरंगाबाद के नवनीत कुमार, नवादा के डॉ. संजीव कुमार और अनिता कुमारी ने दवा दुकानों में जांच-पड़ताल की। औषधि निरीक्षक अनिता कुमारी ने बताया कि पुरानी जेल रोड में दवा दुकानों की जांच की गई। इस दौरान पाया गया कि बगैर लाइसेंस की दवा दुकान को संचालित किया जा रहा है। इस मामले में संजय कुमार, दीपक कुमार और अशोक कुमार के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें दीपक और अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, दवा दुकान में छापेमारी की खबर मिलते ही नगर में हडक़ंप मच गया। कई दवा दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिराकर निकल गए।