पंजाब के बठिंडा में सीआईए-2 की टीम ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त की है। इन नशीली गोलियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना कैंट में केस दर्ज कर लिया है।

एक मकान में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं स्टोर करके रखी हुई

सीआईए स्टाफ-2 के इंचार्ज एसआई करणदीप सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शहर के गुरू तेग बहादुर नगर की गली नंबर 13 में स्थित एक मकान में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं स्टोर करके रखी हुई है। इस गुप्त सूचना के आधार पर  पुलिस टीम ने गली में पहुंची, तो घर के बाहर खड़ा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वहां से भगाने की कोशिश करने लगा।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में नकली दवाओं को लेकर HC ने मांगा जवाब

पुलिस टीम ने आरोपित को माैके पर ही पकड़ते हुए उसके गले में लटक रहे एक बैग और कार में पड़े एक डिब्बे की तलाशी ली। बैग में पुलिस को नशीली गोलियां बरामद हुई इनकी संख्या 80 हजार थी। पुलिस ने आरोपित सुनील कुमार निवासी ठसका जिला हिसार हरियाणा के खिलाफ थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।