बेतिया। बिहार के बेतिया से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भारत-नेपाल बार्डर पर पुलिस ने पुरुषोतमपुर बाजार से नकली कीटनाशक दवाओं के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। इस कारोबारी से जो दवाए जब्त की गई है उनकी कीमत करीब आठ लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पुरुषोतमपुर बाजार स्थित भूंजा की दुकान पर बड़े पैमाने पर नकली कीटनाशक दवाओं के साथ साथ भारी मात्रा मे नकली रैपर आदि छुपाकर रखा गया है। पुलिस ने कार्रवाई कर भूंजा की दुकान में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में कीटनाशक दवा के साथ दुकानदार राजेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान साठ मिलीलीटर की छह सौ पीस नकली कीटनाशक दवा एवं नकली कीटनाशक दवाओं के रैपर भी जब्त किए गए हैं।