फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद से पुलिस ने एक नशा सप्लायर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यहां सदर थाना पुलिस ने हरियाणा-पंजाब सीमा पर नाकेबंदी के दौरान बाइक सवार एक नशा सप्लायर को पकड़ा। इस आरोपी से पुलिस ने 20 नशीले इंजेक्शन और 98 हजार रुपए की नकदी बरामद की है जो की उसने नशा बेचकर कमाई थी।

सदर थाना एसएचओ रूपेश चौधरी ने कहा कि गांव हांसपुर के नजदीक नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान पंजाब की ओर से एक युवक बाइक पर सवार होकर आ रहा था। पुलिस की नाकेबंदी को देखकर बाइक सवार युवक वापस मुड़कर भागने लगा तो शक होने पर उसे पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी युवक से 20 नशीले इंजेक्शन और 98000 रुपए की नकदी बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अभी भी आरोपी से पूछताछ कर रही है, सारी पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगी कि युवक अभी तक क्या क्या कर चुका है।