अम्बाला (बृजेन्द्र मल्होत्रा)। दवा निर्माण में अग्रणी कई दवा निर्माता इकाइयां अब दवा की सीधी सप्लाई अस्पतालों, इंस्टीच्यूशन, उपभोक्ताओं को करने की तरफ कदम बढ़ा रही हैं। इस कड़ी में हाल ही में ऐल्कम ग्रुप ऑफ कम्पनीज का नाम सामने आया है। पंजाब के कई दवा व्यवसाइयों ने पीसीए (पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन) के अध्यक्ष सुरेन्द्र दुग्गल को इसकी लिखित एवं मौखिक शिकायत की। मामले की संगीनता को भांप पीसीए अध्यक्ष सुरेन्द्र दुग्गल ने ऐल्कम के वरिष्ठ अधिकारी को फोन व ई मेल से सदस्यों की व्यथा, व्यवसायिक परेशानी को सांझा कर शीघ्र हल के लिए पंजाब बुलाया है। इसके लिए ऐल्कम के इस अधिकारी ने सहमति भी जाहिर कर दी। शीघ्र ही ऐल्कम व पीसीए के मध्य बैठक की तिथि निश्चित होगी। इस बारे पीसीए अध्यक्ष सुरेन्द्र दुग्गल ने बताया कि दवा निर्माता से उनके सम्बन्ध भले ही कितने ही अच्छे क्यों न हों। दवा व्यवसाइयों के हितों को दांव पर नहीं लगने दूंगा, क्योंकि दवा व्यवसाइयों ने उनके व्यपारिक हितों की रक्षा के लिए ही उन्हें (दुग्गल) को प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। अत: उनकी कसौटी पर पूरी तरह खरा उतरने का हर पारदर्शी प्रयास करूंगा।