Medicines Ban: सरकार की ओर से 14 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं की बिक्री पर (Medicines Ban) रोक लगा दी है। ये तमाम दवाएं अब मेडिकल स्टोर्स पर आपको नहीं मिलेगी। बैन की गई दवाओं में अधिकांश दवाओं का इस्तेमाल लोग फटाफट आराम पाने के लिए करते हैं। इन दवाइयों को लोग खुद से मेडिकल स्टोर्स खरीद कर ले आते हैं और बिना सोचे-समझे खा लेते हैं।
स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने के अंदेशा से दवाओं पर लगा बैन (Medicines Ban)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दवाओं पर बैन लगाने की जानकारी दी गई है। एक एक्सपर्ट कमेटी की सलाह पर केंद्र सरकार ने इन दवाओं पर बैन लगाया है। एक्सपर्ट टीम ने अपने रिसर्च में पाया कि इन 14 दवाओं के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य को कोई फायदा हो रहा है, इसकी जानकारी को पुख्ता नहीं किया जा सका, ना ही इसका कोई जस्टिफिकेशन मिला है।
एक्सपर्ट ने सिफारिश की कि इस एफडीसी के लिए कोई चिकित्सकीय औचित्य नहीं है और एफडीसी में मानव के लिए जोखिम शामिल हो सकता है। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि व्यापक जनहित में इन एफडीसी के निर्माण, बिक्री या वितरण पर रोक लगाना जरूरी है। लंबे समय से लंबित यह कदम एक्सपर्ट कमिटी और औषधि तकनीकी सलाहकार बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।
जानते हैं क्या होती है FDC (Fixed Dose Combination) दवाएं
FDC दवाओं का अर्थ होता है (Fixed Dose Combination) दवाएं। इन दवाओं का निर्माण दो या दो से अधिक दवाओं के कॉम्बिनेशन को जोड़कर बनाया जाता है। इन दवाओं को कॉकेटल दवायें भी कहा जाता है। कई देशों में FDC दवाओं पर बैन जारी है। सबसे अधिक एफडीसी दवाएं भारत में ही बिकती है। इसलिए केंद्र सरकार की ओर से अब इन दवाओं पर रोक लगा दी गई है।
बैन हुई दवाओं की लिस्ट
Nimesulide + Paracetamol डिसपर्सिबल टैबलेट्स, Chlopheniramine Maleate + Codeine Syrup, Pholcodine +Promethazine, Amoxicillin + Bromhexine and Bromhexine + Dextromethorphan + Ammonium Chloride + Menthol, Paracetamol + Bromhexine+ Phenylephrine + Chlorpheniramine + Guaiphenesin और Salbutamol + Bromhexine