रोहतास (बिहार)। सासाराम केमिस्ट एंड ड्रगस्टि एसोसिएशन से जुड़े दुकानदारों ने एक महिला प्रशासनिक अधिकारी पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए शहर के रौजा रोड की सभी दवा दुकानों को बंद कर दिया। एसोसिएशन के जिला सचिव निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि लॉकआउट के दौरान दवा दुकानों को शाम पांच बजे तक खोलने का आदेश है। इसके बावजूद दवा दुकानदारों को प्रताडि़त किया जा रहा है। देर दोपहर में रौजा रोड में गश्त पर आई एक महिला प्रशासनिक अधिकारी ने कई दुकानदारों को सख्ती के नाम पर उनके साथ अमर्यादित आचरण किया, जिसके चलते दवा दुकानदार भडक़ गए और अपनी-अपनी दवा दुकानें बंद कर दी। एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि यही रवैया रहा तो शहर की सभी दवा दुकानें शनिवार को पूरी तरह से बंद कर दी जाएंगी। घटना पर क्षोभ जताने वालों में एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष अमन कुमार, पूर्व अध्यक्ष आमोद तिवारी, जिला कमेटी सदस्य अरूण शर्मा समेत कई अन्य शामिल थे। उधर, सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने बदसलूकी बरतने की बात का खंडन करते हुए कहा कि दवा दुकानदारों व ग्राहकों के बीच न्यूनतम एक मीटर की दूरी रखने की हिदायत दी गई है। महिला अधिकारी इसी हिदायत का पालन करा रही थी।