आज के इस मौसम और बढ़ते पॉल्यूशन से बालों की कई सारी समस्या देखने को मिल रही है। बालों की सुरक्षा के लिए प्रतिक ओनियन सीड शैंपू मार्केट में लॉन्च किया गया है।
शैंपू कंडीशनर भी युक्त है। यह बालों को पोषण देता है और झड़ने से रोकता है। इसका उपयोग से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
बाजार में प्रतिक ओनियन सीड शैंपू 200ml के आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹299 है। अगर आप भी इस कंपनी का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो यह कंपनी संपूर्ण भारत में अपने फ्रेंचाइजी नियुक्त करना चाहता है। जो भी लोग व्यापार करने के इच्छुक है और इस कंपनी से जुड़ना चाहते हैं।
वह कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर प्रशांत मार्टिन से संपर्क कर सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर है 9880211313 और ईमेल आईडी puremedbiotech122gmail.com के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं।