उत्तर प्रदेश। मुजफ्फरनगर शहर में चलाए जा रहे जिम में युवाओं को बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉयड व पशुओं की दवा के प्रतिबंधित इंजेक्शन देने का बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बतादे कि पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापा मारकर चार जिम संचालकों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं हैं।

वही पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर शहर क्षेत्र के पचेंडा रोड स्थित फिटनेस फैक्टरी जिम, सिटी सेंटर स्थित वॉरियर जिम, रामपुरी स्थित ग्लोबल जिम, लद्दावाला स्थित फिट फैक्टरी जिम के साथ ही अहिल्याबाई चौक स्थित अर्श फूड सप्लीमेंट पर छापा मारे गए जहां से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गईं, जिन्हें जल्दी बॉडी बनाने के लिए गैर कानूनी ढंग से युवाओं को बिना चिकित्सकीय परामर्श के दिया जा रहा था इनमें पशुओं की दवाइयां भी शामिल हैं, जिनके इंजेक्शन युवाओं को बिना किसी सावधानी के लगाए जा रहे थे।