नई दिल्ली। देश के प्रमुख अरबपति अजय पिरामल अपने फार्मास्युटिकल्स ऑपरेशन को बेच रहे हैं। बताया गया है कि इस बिक्री से अजय पिरामल को करीब 100 अरब डॉलर (730 करोड़ रुपए) की कमाई हो सकेगी। इसको लेकर पिरामल एंटरप्राइज अपने सलाहकारों के साथ विचार-विमर्श भी कर रही है। कंपनी ने अपने भावी खरीदारों को एक प्रीलिमनरी मार्केटिंग मैटेरियल भी भेजा है।
बता दें कि पिरामल फार्मा सॉल्युशन एक कंट्रैक्ट डेवलपमेंट एवं मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन है। यह कंपनी कई तरह की सेवाएं जैसे दवाओं की खोज और उसके कॉमर्शियल प्रोडक्शन का काम करती है। सूत्रों के मुताबिक कई भारतीय इक्विटी फम्र्स और अमरीकी कंपनियों ने इसके लिए रूचि जताई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की कुल एबिटडा मार्जिन 70 से 80 मिलियन डॉलर है जो कि सेल के दौरान 12 से 15 फीसदी अधिक एबिटडा मार्जिन पर बिक सकती है। हालांकि अभी इस बिक्री के लिए सभी औपचारिकताएं शुरुआती दौर में ही हैं। साल 2010 में ही पिरामल एंटरप्राइज ने अपनी अबॉट लैबोरेटरी को 3.7 अरब डॉलर में बेचा था।