दौसा। चिकित्सा विभाग की टीम ने स्थानीय लालसोट रोड नागोरी पुलिया के पास नीम-हकीम की दुकान पर छापामार कर दवाएं व चिकित्सा उपकरण जब्त कर लिए। इस कार्रवाई से शहर के नीम-हकीमों में हडक़ंप मच गया। कई फर्जी डॉक्टर अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।
जानकारी अनुसार सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. बैरवा के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर महेंद्र जोनवाल, रामकेश मीणा, डॉ. पंकज उपाध्याय, कमलेश कुमार गुप्ता की टीम पुलिस जाब्ते के साथ नागौरी पुलिया पर विष्णु क्लीनिक पर पहुंची। टीम ने नीम-हकीम सांवरमल छीपा पुत्र रेखा राम छीपा की दुकान में दवाएं व अनेक उपकरण जब्त कर लिए। कार्रवाई की भनक लगते ही शहर में फर्जी डॉक्टर अपनी दुकानें बंद कर भाग छूटे। आरोपी छीपा बिना डिग्री व योग्यता के इलाज कर लोगों का जीवन संकट में डाल रहा था। यह सिलसिला कई सालों से चल रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया। सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. बैरवा ने बताया कि नीम हकीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।