उदयपुर (राजस्थान)। डबोक थाना पुलिस और दरौली पीएचसी के डॉक्टर ने मनवाखेड़ा में छापा मारकर बिना डिग्री के इलाज करते एक नीम-हकीम को गिरफ्तार किया है। मौके से एलोपैथिक दवाइयां भी बरामद की गई हैं। एएसआई राजेन्द्र राणावत ने बताया कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिला में बुरोदिया हाल मनवाखेड़ा निवासी पीतांबरदास पुत्र पीजूदास को गिरफ्तार किया है। सेक्टर 13 निवासी दरौली पीएचसी डॉक्टर धीरेश पुत्र परसराम बुनकर ने थाने में पीतांबर द्वारा बिना डिग्री के लोगों का उपचार करने की शिकायत की थी। इस पर टीम गठित कर उसके घर पर छापा मारा। नीम-हकीम पीतांबर एक व्यक्ति का इलाज करते हुए पाया गया। साथ ही मौके पर कई एलोपैथिक दवाइयां बरामद की हैं। उससे डिग्री के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं दे पाया। उन्होंने बताया कि पीतांबर करीब 10 साल से यहां पर लोगों का उपचार कर रहा था।