अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में नारकोटिक्स और ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की . इस छापेमारी के दौरान बिना परमिशन बेची जा रहीं नशीली दवाओं के साथ भारी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं जब्त की.

दुकान पर बिना मंजूरी के 400 ट्रामाडोल, 680 प्रीगाबालिन और 110 अल्ट्राजोल की गोलियां मिलीं. 6 किस्म की ताकत, एंटीबॉयोटिक और बच्चों की एक्सपायर्ड दवाएं भी मिली.

जांच के दौरान यह पता चला की स्टोर संचालक के पास यह दवाएं बेचने के लिए मंजूरी नहीं थी.

ड्रग कंट्रोलर अफसर जब छापेमारी के लिए स्टोर पर पहुंचे,तो दुकान बंद थी. दुकानदार को फोन करने बुलाया गया.
दुकान मालिक के ऊपर एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है.