वाराणसी : वाराणसी के लंका क्षेत्र में उस समय खलबली मच गई, जब ड्रग विभाग ने दवा की चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया। इस छापेमारी की कार्रवाई से सभी कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक एके बंसल द्वारा की गई । उनका कहना है कि इस मेडिकल स्टोर पर बिना फार्मासिस्ट के नार्कोटिक्स श्रेणी की दवाएं बेची जा रही है। जब इस बारे में पूछताछ की गई तो, कई लोग इसका नाम नहीं बता पाए।
औषधि निरीक्षक एके बंसल का कहना था कि दुकानों के प्रोप्राइटर भी मौके पर मौदूज नहीं थे। कोई भी फर्म शेड्यूल एच-1 का रिकॉर्ड नहीं दिखा पाई।
औषधि निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए मंगला मेडिकल, महामाया मेडिकल स्टोर, सुनिल मेडिकल और प्रतिभा मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निलंबित कर दिया।