आजमगढ़ के जहानागंज में नर्सिंग होम की शिकायत के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय सिंह ने क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की। इस दौरान तीन नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन के पाए गए। जिसे मौके पर ही सीज कर दिया गया।
विभाग की कार्यवाही से नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है। सभी संचालक अपना नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गए हैं।
जहानागंज क्षेत्र में लंबे समय से बिना पंजीकरण के झोलाछाप डॉक्टरों की देखरेख में नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था।
प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के पहुंचने पर इसकी शिकायत की गई थी, जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी धनंजय सिंह ने चेकिंग अभियान चलाया।
जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे तीन नर्सिंग होम कर सील कर दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि राज्य मंत्री से ग्रामीणों ने शिकायत की थी, जिसके बाद हम लोगों ने कार्यवाही करते हुए 3 नर्सिंग होम सील कर दिया है। और उनको नोटिस भेजा गया है आगे एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी ।