किशनगंज: पुलिस ने बिना लाइसेंसी दवा दुकान में छापेमारी कर मो. नैयर द्वारा संचालित अवैध दवा दुकान से करीब 6 दर्जन किस्म की दवा जब्त की.
इस जब्त दवाओं की कीमत करीब डेढ़ लाख रूपये से अधिक आंकी गई है. कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत हिम्मत नगर चौक में बगैर लाइसेंस के दवा दुकान चला रहा था.
ड्रग इंस्पेक्टर राज कुमार रंजन व संजय पासवान ने बताया कि जब्त दवा में शेड्यूल एच, एवं शेड्यूल एच-1 दवा भी शामिल है.
जब्त दवा की सूची बनाकर अवैध दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अवैध दवा कारोवार पर औषधि विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद भी इस कारोबार पर नकेस कसने में असमर्थ है.