हरियाणा : सीएम उड़नदस्ते व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस दवा देते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
अबूबशहर में एक व्यक्ति द्वारा बिना लाइसेंस के लोगों को दवा देकर उनकी जान से खिलवाड़ करने के सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर गांव अबूबशहर में डॉ. कश्मीर चंद के क्लीनिक पर छापेमारी की गई. वह लोगों को पूछ कर दवाएं दे रहे थे।
पकड़े गए आरोपी की पहचान कश्मीर चंद के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री उड़नेदस्ते की टीम में एसआई राजेश कुमार, एएसआई जयबीर, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. हनीदीप जोशी शामिल थे।