हसनगंज। डीएम के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर की दो सदस्यीय टीम ने हसनगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर बकिया में संचालित मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। यहां जांच के बाद लगभग 55 हजार रुपए की दवा सीज कर तीन दवाओं के सैंपल लिए गए, जिन्हें परीक्षण के लिए लैब में भेजा गया है। जानकारी अनुसार औषधि विभाग को हसनगंज के रसूलपुर बकिया में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर का संचालन किए जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर सहायक आयुक्त औषधि ने औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी और लखीमपुर खीरी सुनील रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर छापा मारने का निर्देश दिया। निरीक्षकों ने डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय से अनुमति लेकर हसनगंज पुलिस के साथ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। संचालक लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस पर औषधि निरीक्षकों की टीम ने 55 हजार की दवा कब्जे में लेकर सील कर दी। डीआई संतोषी ने बताया कि तीन दवाओं डाइक्लोप्लस, सेप्टराजिन, साय क्लोपर का सैंपल लेकर परीक्षण को राजकीय विश्लेषण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। छापा में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार उनके साथ रहे।