जौनपुर, वाराणसी (उप्र)। औषधि विभाग की टीम ने शहर के नईगंज बाईपास स्थित एक अस्पताल पर छापामारी की। जांच में पता चला कि यहां दवा दुकान बिना लाइसेंस के चलाई जा रही थी। टीम ने तीन दवाओं के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया है। सहायक आयुक्त वाराणसी मंडल केजी गुप्त के नेतृत्व में करीब दो घंटे तक छानबीन के बाद बड़ी मात्रा में दवा बरामद की गई। मेडिकल स्टोर पर एंटीबायोटिक के अलावा कई अन्य दवाएं जांच में मिली हंै। जौनपुर के कार्यकारी औषधि निरीक्षक अमित बंसल ने बताया कि मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था। करीब पचास रुपए मूल्य की दवाएं कब्जे में ली गई हैं। संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भी भेजा है। उन्होंने बताया कि अवैध दवा व्यवसायियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी व्यावसायी को अवैध रूप से दवा का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। कई दुकानों और पशु आहार केंद्रों को चिह्नित किया गया है। अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।