बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के चौधरी गांव के बाजार मेें ड्रग इंस्पेक्टरों व मोतीपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। बिना लाइसेंस के संचालित इन दोनों मेडिकल स्टोरों से टीम ने एक लाख 20 हजार रुपये से अधिक कीमत की दवाएं जब्त की हैं। दोनों मेडिकल स्टोर के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
बता दें कि टीम ने गोविंद की दुकान से एक लाख रुपये से अधिक कीमत की और विद्या प्रकाश की दुकान से 20 हजार रुपये से अधिक कीमत की दवाएं जब्त कर लीं। ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौधरी गांव के बाजार अवैध तरीके से दो मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा है। इसी सूचना पर दोनों मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर एक लाख 20 हजार रुपये से अधिक कीमत की दवाएं जब्त की गईं हैं।
दोनों मेडिकल स्टोर के संचालकों के खिलाफ गोंडा जनपद के न्यायालय पर मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दरअसल बहराइच के ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद व बलरामपुर के ओमप्रकाश ने मोतीपुर पुलिस की टीम के साथ चौधरी गांव स्थित गोविंद कुमार व विद्या प्रकाश के मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। दोनों के पास मेडिकल स्टोर के संचालन का लाइसेंस नहीं मिला। दोनों दुकानें अवैध तरीके से संचालित होती पाई गईं।